About Maharaj Ji

Shree Shree 1008 Shree Mahamandaleshwar Swami Shree Indradeveshwranand Saraswati Ji Maharaj

(श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज)

He is a blessed name among truth seekers synonymous with spiritual wisdom. Those who are desirous of God grace find Him as the right leader to God-realization. He betokens self-awareness and continuous celebration of the Supreme Bliss of life. Guruji leads his disciples to the path of peace and salvation, weaning them away from the worldly delusions. His name, he in person and his preaching symbolize the most sacred love, the most sublime wisdom in which is the seed of “Bhagwad Tatva”(Essence of Eternity). His Holiness Guruji spent most of his early years in the Gurukul education system to learn and impart Vedic knowledge.


He belongs to the long and exalted tradition of sages born in our country who have been influencing and inspiring millions of people with their extraordinary personality and truly religious and noble living. He is not only an ever smiling, calm-and simple looking Sanyasi(Sant) but also the highest possibility of spirituality and a beacon of light born of long penance. Guruji has attracted a large number of intellectuals, teachers and social workers and has motivated them to work for the promotion of human rights, moral values, social harmony and social discipline. He has launched many projects to render service to the poor students and the elderly. His mission is a unique mission – to link spirituality with social responsibility. He has made people socially more responsible towards others, better citizens and happily tolerant. His spirituality is thus not only confined to the private efforts of an individual. He has been preparing a generation of spiritually awakened people who contribute positively to make the world a place where all can live together peacefully and where strife, tension, evil, inequality and intolerance does not exist.


Thus, Guruji is a Spiritual Reformer and Spiritual Pacifist. The saints of the Vedic Sanatan Samaj(Society) and a leading organization of millions of sadhus, the Panchayati Akhada Aanand, Head Swami Shree Sagranand Sarswati Ji with Yog Rishi Shree Ramdev Baba and Sants of All India Awareded Guruji As Yagya Pithadhishwar Dharmsamrat, Vidyavachaspati Shree Shree 1008 Shree Mahamandaleshwar Swami Shree Indradeveshwaranand Sarswati Ji Maharaj on 6 June 2016 at Haridwar. The Great Spiritual Master SHRI INDRADEVJI MAHARAJ is an enlightened master of Vedanta, aims at making a spiritually awakened human being.

||ओ३म् || गुरूजी का जीवन परिचय ||ओ३म्||

परम पिता परमेश्वर की असीम अनुपम कृपा से गुरुवर्य युगप्रवर्तक क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत परम पूज्य श्री इन्द्रदेवजी महाराज प्रारंभ से ही प्रभु के सिद्धांतो पर चलते हुए ऋषि मुनियों के पथ का अनुसरण करते हुए अपने अथाह परिश्रम, दिन-रात की मेहनत और तप-तपस्या के द्वारा यज्ञ-हवन, प्रवचन, कथा – सत्संग आदि के माध्यम से वैदिक आर्य हिन्दू धर्म का प्रचार – प्रसार, बच्चो एवं युवाओ को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरणा प्रदान करना, मानव में मानवता निर्माण करना, व्यसन-मुक्त अभियान, बेटी-बचाओ बेटी पढाओ अभियान, तनाव-मुक्त अभियान, रोग-मुक्त अभियान (योग-प्राणायाम और नाड़ी परीक्षण द्वारा आयुर्वेद का विस्तार करना), संस्कारित शिक्षण सेवा, वायुमंडल शुद्धिकरण (जड़ी बूटियों के द्वारा वायुमंडल शुद्धिकरण के रूप मे यज्ञ-हवन सेवा), वृक्षा-रोपण, गौमाता का पालन-पोषण हेतु गौशाला, वृद्ध माता-पिताओ के सेवार्थ वृद्धाश्रम आदि अनुष्ठान अनेक वर्षो से चलायें जा रहें है |


भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ से पावन हुई मथुरा नगरी मे पिताजी श्री किशन जी और माताजी श्री हरदेवी जी के सुपुत्र के रूप में 2 फरवरी 1976 को गुरुजी का जन्म हुआ | मात्र 3 वर्ष की उम्र में ही गुरुजी की माताजी का निधन होने से उन्हे मात्र छाया से वंचित रहना पड़ा | स्वामी श्री ब्रह्मानंद सरस्वती जी जैसे तेजस्वी, महान विभूति ने गुरुजी को अपना शिष्य बनाकर उनके जीवन के आधार स्तंभ बन कर उन्हे व्याकरण, चार वेद तथा दर्शनो की शिक्षा प्रदान की | अल्प आयु मे ही अपने गुरुजी की आज्ञा अनुसार पूर्ण एकाग्रता से अध्ययन कर दर्शन, महाभारत और व्याकरण आदि विषयो मे पूर्ण अध्ययन कर महर्षि पाडणी अष्टाध्याय, व्याकरणाचार्य, निरुप्त निकुंठ, वेद दर्शन वेदाचार्य, आयुर्वेदाचार्य, दर्शनाचार्य, महाभाष्य एवं भागवताचार्य की प्रथम क्रमांक से पदवी प्राप्त की |


उसके पश्चात भारत के विभिन्न प्रांतो मे परम पूज्य गुरूजी के प्रवचनो की अध्यात्म गंगा निरंतर अविरल बह रही है जिसमें करोड़ो भक्तजन गोता लगाते हुए अपने जीवन का कल्याण कर रहे है |


सिंहस्थ महाकुम्भ नासिक 2015 निमित्त, तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा आनंद, त्रयम्बकेश्वर नासिक महाराष्ट्र के अध्यक्ष स्वामी सागरानंद सरस्वती जी एवं अन्य सभी अखाड़ो के संत महंतो एवं अध्यक्षों के द्वारा गुरूजी “परम पूज्य संत श्री इंद्रदेवजी महाराज जी” को “यज्ञपीठाधीश्वर धर्मसम्राट विद्यावाचस्पति श्री श्री 1008 श्री महंत स्वामी इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज” की पदवी प्रदान की गयी |


6 जून 2016 को "परम पूज्य गुरूजी" का महामण्डलेश्वर पट्टाभिषेक महोत्सव,"पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा" के द्वारा भारत के समस्त संत महंत, "योगऋषि स्वामी श्री रामदेवजी महाराज , अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेद्र गिरिजी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर बाळकानंद गिरिजी महाराज, श्री रामानंद पुरीजी महाराज, महामंडलेश्वर आदिशक्ति, दिव्यानंद सरस्वती जी महाराज और महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरिजी महाराज", एवं अन्य सभी अखाड़ो के महंतो के सानिध्य में भव्य महोत्सव मनाया गया |


गुरुजी के सानिध्य मे अनेक वर्षो से कथा - सत्संग के माध्यम से संस्था में और संस्था के बाहर गौमाता का पालन-पोषण, व्यसन मुक्त अभियान, मानवता निर्माण सेवा, धर्म प्रचारक सेवा, संस्कारित शिक्षण सेवा, रोग मुक्ति एवं वायुमंडल शुद्धिकरण (वृक्षा रोपण, हवन सेवा ), वृद्ध माता-पिताओ की सेवा सुचारू रूप से निरंतर चल रही है| 1) वैदिक धर्म का प्रचार – प्रसार 2) कथा – सत्संग श्री वेद कथा गौ-कथा श्री राम कथा श्रीमद्भागवत कथा श्रीमद् देवीभागवत कथा श्री शिवमहापुराण श्री गणेश पुराण 3) बच्चो एवं युवाओ में राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरणा 4) व्यसन मुक्त अभियान 5) बेटी बचाओ अभियान 6) तनाव मुक्त अभियान 7) रोग मुक्त अभियान (योग-प्राणायाम और नाड़ी परीक्षण द्वारा)